गाजीपुर-व्यापारी वर्ग का हित आप में सुरक्षित है-मनीष वर्मा आप

गाजीपुर-4 अप्रैल 2021 दिन रविवार को मोहनपुरवा स्थित पतंजलि योग आश्रम मे आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष वर्मा और उनके तमाम साथी पदाधिकारियों का आप कार्यकर्ताओ ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और गाजीपुर जनपद मे आम आदमी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ का गठन किया । इस दौरान आम आदमी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष वर्मा ने कहा कि व्यापारी वर्ग का हित आम आदमी पार्टी मे सुरक्षित है।दिल्ली का विकास माडल अब यूपी मे लाना है । यूपी को जंगल राज से मुक्त करना है। प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी लाल सिंह ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता लग जाएं और यूपी पंचायत मे जिससे विधानसभा की राह आसान हो जाए।ईमानदारी और विकास हमारा मुख्य हथियार है । इस दौरान जावेद अहमद , दिनेश मौर्य, राहुल, नागेंद्र शर्मा ,राजेन्द्र नाथ एडवोकेट, विपीन सोनी , आदि राज रावत, विनोद, बृजमोहन, शम्भूनाथ अध्यक्षता राजेश दूबे व संचालन बिहारी लाल सिंह ने किया।

Leave a Reply