गाजीपुर-निशांत सिंह के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

गाजीपुर-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव धीरे धीरे अब अपने पूरे शबाब पर चढ़ता जा रहा है।इस चुनाव में सहभागिता कर रहे सभी प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी समर्थित सदर चतुर्थ से सदस्य जिला पंचायत उम्मीदवार निशांत सिंह भी जोर शोर से अपने चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इसी क्रम में सोमवार को भाजपा समर्थित निशांत सिंह ने अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ सोमवार को कैथवलिया बाजर कराया। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, जंगीपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विधानसभा रामनरेश कुशवाहा ,पूर्व जिला महामंत्री भाजपा राघवेंद्र सिंह, सदर चतुर्थ से पूर्व सदस्य जिला पंचायत प्रत्याशी श्रीमती गरिमा सिंह, वार्ड संयोजक अभय मौर्य ,मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी इस अवसर उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन मण्डल महामंत्री सदर पूर्वी मदन कुशवाहा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।