गाजीपुर-एससीएसटी एक्ट व पाक्सो एक्ट में वांछित गिरफ्तार

गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में अपने हमराही सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ मुकदमा अपराध संख्या 79/21 धारा- 354 भारतीय दंड विधान व 5/ 6 पास्को एक्ट व 3(2) 5 क एससी एसटी एक्ट से संबंधित अभियुक्त वसीम खान पुत्र मोजीबू खां निवासी नेवादा( पठानपुरा) थाना मरदह जनपद गाजीपुर को पुलिस गिरफ्तार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया। अभियुक्त को हरिहरपुर- राजगीर पुर मार्ग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल कमलेश यादव ,कांस्टेबल सुनील कुमार बिंद थाना मरदा जनपद गाजीपुर शामिल थे।

Leave a Reply