गाजीपुर-गंगा की लहरों में डूबा युवक

गाजीपुर- गहमर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी राजू शर्मा आयु 36 वर्ष अपने दोस्तों के साथ आज शुक्रवार की सुबह सुबह 8:00 बजे गहमर के नरवाघाट पर गंगा नहाने गया था। वह नहाते समय गहरे पानी में चला गया जबकि उसके साथी किनारे कम पानी में नहाने लगे। पानी गहरा होने की वजह से राजू डूबने लगा, यह देख कर घाट पर स्नान कर रही अन्य महिलाएं शोर मचाने लगी।महिलाओं का शोर सुनकर राजू को बचाने के लिए कई लोगों ने गंगा में छलांग लगा दिया, लेकिन तब तक राजू गहरे पानी में समा गया। दोस्तों की सूचना पर परिवार के साथ ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और घटना से गहमर पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंची गहमर पुलिस लोगों की मदद से युवक युवक की तलाश में जुट गई। युवक की मां तारा गंगा की लहरों पर नजरें टिकाए बिलख रही थी।वहां मौजूदा लोग उसे दिलासा देने में जुटे हुए थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू मजदूरी कर अपनी मां और बीवी बच्चों का पालन पोषण करता था। उसके पिता का 10 वर्ष पूर्व ही निधन हो चुका है।पत्नी ममता अपने पुत्रों रितिक और अंशु के साथ अपने मायका वाराणसी के औरंगाबाद गई हुई है। दिन में अपराह्न 3:00 बजे तक युवक के शव का कुछ अता पता नहीं चला।इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि तलाश अनवरत जारी है।

Leave a Reply