गाजीपुर-डीएम सर दबंग दलालों के कब्जे मे जिला चिकित्सालय

गाजीपुर- कोरोना वायरस के संक्रमण से फैली महामारी में स्थानीय दबंग दलालों का जिला चिकित्सालय पर कब्जा है। जिलाधिकारी महोदय जितनी बार निरीक्षण करें, डॉक्टरों के पैनल को चेक करे, कई बार रोटेट कर दें लेकिन जब तक जिला चिकित्सालय में स्थानीय दबंग दलालों का कब्जा रहेगा तब तक जिला चिकित्सालय की व्यवस्था सुधरने वाली नहीं है। स्थानीय दबंग दलाल आक्सीजन गैस का सिलेंडर भी 15 हजार से 20 हजार में ब्लैक कर रहे हैं तथा करोना संक्रमण की दवाएं भी 3 से 4 गुने दाम पर मरीजों को मेडिकल स्टोरों से उपलब्ध करा रहे हैं। लेकिन विबस मरीजों के परिजन खरीदने को विवश है। जो गरीब खरीदने में असमर्थ हैं, सक्षम नहीं है वह जिला चिकित्सालय पर के फर्श पर /जमीन पर दवा/आक्सीजन के अभाव में दम तोड़ने को मजबूर है। दबंग स्थनीय दलालों से भयभीत कोई डाक्टर, नर्स/कम्पाउंड /वर्ड व्याय बोलने को तैयारी नहीं। दबंग दलालों की करतूतों से शासन ,प्रशासन की छिछालेदर आयेदिन होना तय है।
DM Ghazipur places strongly action brokered of District Hospital.