गाजीपुर-फिर होगी मतगणना,हारा जितेगा और जीता हारेगा

गाजीपुर- सैदपुर ब्लाक के हथौड़ा ग्रामसभा में दो बीडीसी प्रत्याशियों के मत एक ही मतपेटी में पड़ने से दुबारा मतगणना की जाएगी। हथौड़ा के वार्ड 1 से 7 तक बीडीसी प्रथम है और वार्ड 8 से 15 तक बीडीसी द्वितीय है। मतदान के दिन बूथ संख्या 248 में वार्ड संख्या सात के साथ आठ और नौ के वोट एक ही मतपेटी में डाले गए। मतगणना के दौरान कर्मचारियों ने वार्ड सात के सभी वोट बीडीसी द्वितीय में गिन कर दोनों बीडीसी को विजेता घोषित कर उन्हें प्रमाणपत्र भी दे दिए। बीडीसी प्रथम एक वोट और बीडीसी द्वितीय सात वोट से विजयी घोषित हुआ है। हथौड़ा के प्रथम और द्वितीय दोनों बीडीसी पद के लिए कुल पांच पांच लोग चुनावी मैदान में थे सभी हारे उम्मीदवारों ने एसडीएम सैदपुर, डीएम गाजीपुर और चुनाव अधिकारी दिलीप पांडेय से दुबारा मतगणना के लिए आवेदन किया है। चुनाव अधिकारी दिलीप पांडेय ने कहा कि हथौड़ा के बूथ संख्या 248 पर पड़े वार्ड सात के मतों की संख्या गलत बीडीसी के खाते में गिना गया है उसे दुबारा सही बीडीसी के खाते में जोड़कर विजेता घोषित किया जाएगा।