गाजीपुर-महिला की दर्दनाक मौत

गाजीपुर- मरदह थाना क्षेत्र के तांती गांव में सोमवार की सुबह आटा चक्की के पट्टा में साड़ी फंसने से एक विवाहिता की दर्दनाक मौत हो गई।मौत की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मरदह क्षेत्र के तांती गांव निवासी सोनू गुप्ता आटा चक्की के सहारे अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। नित्य की भांति आज सुबह भी वह चक्की पर आटा की पिसाई कर रहा था। इसी दौरान करीब 8:30 बजे उसे कही जाने की जरूरत पड़ गयी। वह अपनी पत्नी बिंदू गुप्ता आयु 27 वर्ष को पिसाई का कार्य सौंपते हुए घर से बाहर चला गया। इसके बाद पत्नी आटा पिसाई के कार्य में जुट गई। इसी दौरान उसके साड़ी का पल्लू चलते मोटर के पट्टा में फंस गया और उसके शरीर को बार- बार पटकने लगा। इससे वह चीख-पुकार करने लगी।उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। मोटर बंद कर आनन-फानन में उसे निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से घर में कोहराम मच गया। परिजन दहाड़े मारकर चीखने-चिल्लाने लगे। पति बार-बार बिलखते हुए अपने आप को इस बात के लिए कोश रहा कि उसने पत्नी को पिसाई के कार्य में क्यों लगा दिया। ऐसा न करता तो शायद उसकी जान नहीं जाती। मौजूद लोग बिलख रहे परिजनों को दिलासा देने में जुटे रहे हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह ने बताया कि सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।