गाजीपुर-पुर्व विधायक के मृत्यु पर सपाई शोकाकुल

गाजीपुर-जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक किसमतिया देवी में सेवा भाव कूट कूट कर भरी थी । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने समता भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सन् 1995से 2010 तक जैतपुरा की लगातार प्रधान रही । पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व.कैलाश यादव की मृत्यु के बाद वह जंगीपुर विधानसभा में हुए उपचुनाव में विधायक चुनी गई । वह हमेशा स्व.कैलाश जी के साथ सामाजिक एवं राजनीतिक गतिविधियों में साये की तरह साथ साथ चलती रही। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जानकारी साझा करते हुए कहा कि दिनांक 2 मई को अस्वस्थ होने के बाद इन्हें इलाज के लिए लखनऊ एस पी जी आई अस्पताल ले जाया गया जहां दिनांक 10 मई को इलाज के दौरान उनकी सायं 3 बजे मृत्यु हो गई । उनके निधन से समाजवादी पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं ।
वह कार्यकर्ताओं को अपने बेटे की तरह चाहती थी । घर पर रहकर वह कार्यकर्ताओं एवं जनता की फरियाद सुनकर उनकी समस्याओं का निपटारा करने का प्रयास करती थी । वह धार्मिक भावनाओं से ओत-प्रोत होने के साथ-साथ दीन दुखियों की सेवा में हमेशा तत्पर रहती थी ।
इस श्रृद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, सदानंद यादव, अशोक बिन्द, निजामुद्दीन खां, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, दिनेश यादव, नरेंद्र कुशवाहा आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply