गाजीपुर-पुर्व एमएलसी की दरियादिली, अस्पताल के लिए जमीन दिया दान

गाजीपुर- खानपुर क्षेत्र के अठगांवा निवासी पूर्व एमएलसी डॉ कैलाश सिंह ने अपने ग्रामसभा में आयुर्वेदिक अस्पताल बनाने के लिए शासन को निःशुल्क जमीन देने का प्रस्ताव भेजा है। कोरोनाकाल में शारीरिक रूप से अस्वस्थ्य होने पर जब सभी अस्पताल बंद चल रहे थे। उस समय पूर्व एमएलसी ने आयुर्वेदिक दवाओं के सेवन से अपने को स्वस्थ्य और निरोगी महसूस कर आयुर्वेदिक चिकिसा पद्धति के प्रशंसक बन गए। इधर बीच आयुष विभाग द्वारा अठगांवा में पिछले चालीस वर्षों से किराए के मकान में चल रहे आयुर्वेदिक अस्पताल को आठ किमी दूर इंटहां गांव के नए भवन में स्थानांतरित किये जाने की खबर मिली तो विचलित हो गए। डॉ कैलाश सिंह ने शासन सहित आयुष विभाग को पत्र देकर अनुरोध किया कि अठगांवा के करीब स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नायकडीह के पास आयुर्वेदिक अस्पताल बनाया जाय जिसके लिए मैं बिना शर्त शासन को निःशुल्क जमीन उपलब्ध कराने के लिए तैयार हूं। शैक्षिक संस्थान श्रीकिरतु राय इंटर कालेज अठगांवा की प्रबंध समिति के दिनेश सिंह ने अपने स्वामित्व की जमीन सहर्ष आयुष विभाग को देने का पत्र उपजिलाधिकारी सैदपुर, आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी गाजीपुर को दिया है। पूर्व एमएलसी कैलाश सिंह के इस प्रस्ताव पर आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा ने कहा कि कैलाश सिंह का सार्थक और अनुकरणीय प्रस्ताव है। प्रबुद्ध वर्ग को इसी तरह सामाजिक कार्यों एवं जनहित की योजनाओं में बढ़- चढ़कर सहयोग करना चाहिए। आयुर्वेद सहित आयुष के अंतर्गत सभी चिकिसा पद्धतियों ने अपनी चिकित्सीय विशिष्टता से देश विदेश में हर किसी को आकर्षित किया है। लोगों का रुझान और सकारात्मक सहयोग आयुर्वेद विधा की ओर बढ़ा है।