चन्दौली-अपह्रत बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार

चंदौली-अलीनगर क्षेत्र के गोधना गांव निवासी किशोर विशाल विश्वकर्मा का अपहरण 20 लाख रुपये की फिरौती के लिए किया गया था। पुलिस ने रविवार को मामले का खुलासा कर अपहरण करने वाले चार आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा। किशोर को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस लाइन में रविवार को घटना का खुलासा करते हुए एएसपी ऑपरेशन सुखराम भारती ने बताया कि अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना निवासी बसंत लाल विश्वकर्मा के नाबालिग पुत्र विशाल विश्वकर्मा का अपहरण कर 20 लाख की फिरौती मांगी गई थी। अलीनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। एसपी अंकुर अग्रवाल ने प्रभारी निरीक्षक अलीनगर सत्य प्रकाश सिंह और सर्विलांस प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में दो टीमें गठित की थी। टीम ने रविवार को अपहृत विशाल विश्वकर्मा को सकुशल बरामद करते हुए घटना में शामिल कुल चार आरोपियों को साहूपुरी बगीचे के पास से धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी बबुरी थाना क्षेत्र के बाउरी निवासी मनीष कुमार, मिर्जापुर जनपद के अदलहाट थाने के सलाहपुर बरी निवासी इंद्रजीत पासवान, शुभम मौर्या और रोहित कुमार के पास से घटना में प्रयुक्त मारुति वैन भी बरामद कर लिया गया है। एएसपी ऑपरेशन ने बताया कि टीम के लिए एसपी की तरफ से 25 हजार रुपये नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी है। पुलिस टीम में अलीनगर थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह, सर्विलांस प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक गंगाधर मौर्या, सुनील कुमार मिश्र, सूरज सिंह।के अलावा पंकज मिश्रा, सुधाकर मिश्रा, प्रेम प्रकाश यादव, नीरज मिश्रा, अजीत कुमार सिंह, गणेश तिवारी रहे।पुलिस द्वारा खुलासा का विडिओ देखने के लिए लिंक को क्लिक करें-https://youtube.com/shorts/K_MfhAJD2_c?feature=share