गाजीपुर-दिव्यांग बच्चों के स्कूल का अधिकारी ने किया निरीक्षण

गाजीपुर-आज दिनांक 14 नवम्बर 2022 को समपर्ण संस्था द्वारा संचालित मानसिक मंदित एवं मूक बधिर राजेश्वरी विकलांग विद्यालय एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र जनपद गाजीपुर का
जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 61 विद्यार्थी एवं समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे। बाल दिवस के मौके पर पं0 ज्वाहर लाल नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्रद्वान्जली अर्पित किया गया। विद्यालय मे उपस्थित बच्चों द्वारा खेल प्रतियोगिता
मे प्रतिभाग किया गया तथा बच्चों के मध्य मिठाई वितरित
किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका, विद्यालय के रखरखाव का अवलोकन किया गया तथा बच्चों के पठन-पाठन हेतु दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अमरनाथ के साथ संस्थापिका सुश्री सविता सिंह, कनिष्ट सहायक श्री अरविन्द कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।नरेन्द्र विश्वकर्मा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गाजीपुर
ने गहन जांच किया।