गाजीपुर-बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर-थाना करण्डा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 223/22 धारा 363/504/376/120बी भा0द0वि0 व 5/6 एवं 17 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण की सफल गिरफ्तारी।

पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 19.11.2022 को नारीपचदेवरा से चाड़ीपुर की तरफ आने वाले सड़क पर थाना करण्डा के मु0अ0सं0 223/22 धारा 363/504/376/120बी भा0द0वि0 व 5/6 एवं 17 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.दीपक बनवासी पुत्र सुखई बनवासी नि0ग्राम नारीपचदेवरा मटखन्ना मुसहारिया थाना करण्डा जनपद गाजीपुर 2. चन्दन बनवासी पुत्र जमुना बनवासी नि0ग्राम जयापुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी , 3. पुष्पा पत्नी चन्दन बनवासी (पुत्री भोनू बनवासी) निवासी ग्राम जयापुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी, हाल पता मायका ग्राम नारीपचदेवरा मटखन्ना मुसहारिया थाना करण्डा जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही थाना करण्डा द्वारा की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.दीपक बनवासी पुत्र सुखई बनवासी नि0ग्राम नारीपचदेवरा मटखन्ना मुसहारिया थाना करण्डा जनपद गाजीपुर

  1. चन्दन बनवासी पुत्र जमुना बनवासी नि0ग्राम जयापुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी
  2. पुष्पा पत्नी चन्दन बनवासी (पुत्री भोनू बनवासी) निवासी ग्राम जयापुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी
    अपराधिक इतिहास-
  3. मु0अ0सं0 223/22 धारा 363/504/376/120बी भा0द0वि0 व 5/6 एवं 17 पाक्सो एक्ट
    गिरफ्तार करने वाली टीम
    व0उ0नि0 राजेश बहादुर सिंह
    हे0का0 गिरजाशंकर पटेल
    का0 अंगद सिंह
    म0का0 ममता कन्नौजिया