गाजीपुर-बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 21.11.2022 को चोचकपुर टेम्पो स्टैंड से मुखबिर खास की सूचना पर थाना करण्डा के मु0अ0सं0 224/22 धारा 363/366/376 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त अनिल यादव पुत्र श्रीपाल यादव नि0 ग्राम राघोपुर थाना जमानियां जिला गाजीपुर हाल पता मिश्रनखेड़ा रायपुर थाना बारा सगवा जिला उन्नाव को गिरफ्तार किया गया । बाद गिरफ्तारी थाना करण्डा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त- अनिल यादव पुत्र श्रीपाल यादव नि0 ग्राम राघोपुर थाना जमानियां जिला गाजीपुर हाल पता मिश्रनखेड़ा रायपुर थाना बारा सगवा जिला उन्नाव
अपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 224/22 धारा 363/366/376 भा0द0वि0 थाना करण्डा जनपद गाजीपुर ।
    गिरफ्तार करने वाला टीम-
    1.उ0नि0 राणा प्रताप राय
    2.का0 आजाद हिन्द
    3.म0का0 नेहा यादव