गाजीपुर-सूर्यकुमार यादव को क्रिकेट टीम से बाहर करने पर बवाल

गाजीपुर-भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और पुर्वी उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर के मूल निवासी सूर्यकुमार यादव T-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में लगातार अपने चौकों, छक्कों से धमाल मचा रहे हैं और इसी का नतीजा है कि वह इस वर्ष 2022 में अब तक क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। यही नहीं अपने जबरदस्त बल्लेबाजी की वजह से आईसीसी क्रिकेट के बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। सूर्यकुमार यादव इस साल में अब तक T-20 फॉर्मेट में 11 सौ से ज्यादा रन बनाए हैं और इसमें से ज्यादातर उन्होंने बाउंड्री से जुटाए हैं।
सूर्यकुमार यादव ने वर्ष 2022 में टी-20 क्रिकेट में कुल 11 सौ 64 रन बनाए हैं और इसमें 832 रन उन्होंने बाउंड्रीज के जरिए यानि कहने का मतलब चौके और छक्कों की मदद से बनाए हैं।1164 रन मे से उन्होंने मात्र 332 रन एक या 2 रन लेकर बनाया। उन्होंने इस अंदाज में बल्लेबाजी की इस प्रारूप में अब तक की इस आंकड़े बाजी से साफ होता जाता है। सूर्यकुमार यादव ने इस साल अब तक 31 मैचों मैचों की 31 पारियों में 2 शतक, नौ अर्धशतक की मदद से 46.56 की औसत के साथ 1164 बनाया है। इसमें उन्होंने 106 चौके व 68 छक्के लगाए हैं।साथ ही 2 बार शून्य पर आउट हुए हैं। वहीं उन्होंने जीते मैचों में कुल 840 रन बनाए हैं। ऐसी परिस्थिति और फार्म के मालिक सूर्यकुमार यादव को जबर्दस्ती आराम देने के नाम पर क्रिकेट टीम से बाहर करने पर बीसीसीआई पर शोसल मिडिया पर जातिवादी मानसिकता सहित तमाम आरोप लगाते हुए बवाल मचा है।