Ghazipur news प्रेमी युगल ने ऐसा किया काम कि शर्मसार हुआ परिवार

गाजीपुर-मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बिन्द बिरादरी की एक 18 वर्षीय युवती प्रतिदिन भांवरकोल थानाक्षेत्र में कृषि मजदूर के रूप में काम करने के लिए जाती थी। वहीं पर भांवरकोल थाना क्षेत्र के पखनपुरा निवासी नितेश कनौजिया आयु 20 वर्ष भी काम करता था।दोनों के बीच प्रेम संबंध इस कदर परवाना चढ़ा की दोनों ने शादी करने का निश्चय कर लिया, लेकिन अलग-अलग जाति के होने के कारण उनके परिजनों ने विवाह के पक्ष में सहमति नहीं दी। दोनों ने परिवार को जानकारी देने के बाद लाख मिन्नत करने के बाद ही शादी की सहमति नहीं दी। इसके बाद युवती के परिजनों ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। तमाम कवायद के बाद भी जब कोई रास्ता नहीं निकलने पर दोनों ने एक साथ आत्महत्या करने का निर्णय लिया। मंगलवार की रात में दोनों अपने घर से गायब हो गए और रात कहीं गंगा किनारे गुजारी। बुधवार की सुबह दोनों बच्छलकापुरा गंगा तट पर पहुंचे और आत्महत्या करने की नियत से एक दूसरे का हाथ थाम कर गंगा में छलांग लगा दी।संयोगवश उस गंगा घाट पर मौजूद मल्लाहओ ने प्रेमी युगल को गंगा में कूदते हुए देख लिया और तत्काल गंगा में छलांग लगाकर दोनों को बचाने की भरपूर कोशिश की। इस कोशिश में काफी मशक्कत के बाद मल्लाहों ने युवती को तो बचा लिया लेकिन युवक गंगा के तेज प्रवाह में बह गया। लगातार खोज के बावजूद युवक का कोई पता नहीं चल पाया। लोगों ने घटना की सूचना मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस को दी। कुछ ही देर में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ बच्छलकापुर गंगा तट पर पहुंचे और प्रेमी की तलाश शुरू करा दिया। साथ ही लड़की को कब्जे में लेकर कोतवाली लेकर आये और उसके परिजनों को सूचित किया। कोतवाल ने बताया कि लड़के की तलाश कराई जा रही है देर शाम तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका।युवक के परिजन भी गंगा घाट पर डटे हुए थे।