वाराणसी-संदिग्ध परिस्थितियों युवक की मौत,परिजनों को हत्या की आशंका

वाराणसी-राजातालाब पावर हाउस के पास कबाड़ की दुकान में कारोबारी के 25 वर्षीय बेटे का शव फंदे से लटकता मिला है। सिर में गंभीर चोट के निशान मिले तथा सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर खून लगा हुआ है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या कर शव को कबाड़ में पड़े कार की सीट बेल्ट के फंदे से लटका दिया गया। घटना मंगलवार की देर रात की बताई जा रही है।राजा तालाब निवासी राजेंद्र गुप्ता और संतोष कुमार गुप्ता दोनों भाई हैं।उन्होंने पावर हाउस के पास कबाड़ की दुकान खोल रखा है। राजेंद्र का 25 वर्षीय बेटा दिलीप कारोबार में सहयोग करता है।मंगलवार की रात वह घर खाना खाने के बाद नित्य की भांति दुकान पहुंचा।टीन शेड़ की आड़ में वह सोने चला गया। सुबह दिलीप के चाचा संतोष दुकान पर पहुंचे तो फंदे से दिलीप का शव लटकता देख अवाक रह गए। घर पर सूचना देने के साथ ही उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे डीसीपी गोमती जोन विक्रंत वीर ,एसीपी राजातालाब अंजनी कुमार राय फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जूटाये।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।