Ghazipur news:जनपद में फिर गर्जे बुल्डोजर बाबा जमीदोज हुआ मकान

गाजीपुर-जखनियां क्षेत्र के मंझनपुर कलां गांव में सार्वजनिक भीटा की जमीन पर गांव के ही रघुनाथ यति पुत्र चंद्रशेखर यति द्वारा अवैध कब्जा कर उस पर कई सालों पूर्व पक्का मकान बनवा लिया गया था। जिसे न्यायालय के आदेश पर जमींदोज करा दिया गया। अवैध कब्जा हटवाने के लिए उच्च न्यायालय के आदेश पर नायब तहसीलदार पंकज कुमार भारी पुलिस टीम व बुलडोजर लेकर पहुंचे और मकान ढहवा दिया। बता दें कि रघुनाथ यति ने भीटा की सार्वजनिक जमीन पर कब्जा किया था। जिसके बाद उनके पट्टीदार सभानारायण यति ने इसके लिए हाईकोर्ट मे मुकदमा किया था। जिस पर उच्च न्यायालय ने सार्वजनिक जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का फैसला दिया। तहसील प्रशासन द्वारा भी 2021 में इसी जमीन पर बेदखली का आदेश दिया गया था। लेकिन स्वतः खाली नहीं करने पर नायब तहसीलदार द्वारा बुलडोजर से अवैध मकान को जमींदोज करा दिया गया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक रामपत राम, लेखपाल बलवंत सिंह, सुखवीर सिंह, उपनिरीक्षक बलवंत यादव, कांस्टेबल रवि राय, सुदीप पटेल आदि रहे।