Ghazipur news:हाईकोर्ट के स्टे के बाद हजारों शिक्षकों के खाते में पंहुचा बेतन

गाजीपुर- विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एशोसिएशन उत्तर प्रदेश ने एनपीएस का प्रोफार्मा न भरने के कारण ऐसे शिक्षकों के वेतन को बाधित करने के वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के आदेश दिनांक 22 दिसंबर 2022 की हवा निकाल दी है। बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज के वित्त नियंत्रक ने प्रदेश के ऐसे समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं का वेतन बाधित करने का निर्देश प्रदेश के समस्त बीएसए और लेखाधिकारियों को दिया था,जिन्होंने एनपीएस का फॉर्म भरकर के अपने खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से वित्त व लेखाधिकारी को उपलब्ध नहीं कराया था।इसके पश्चात विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने माननीय उच्च न्यायालय में एक याचिका योजित किया था।जिस पर सुनवाई करते हुए माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के आदेश पर स्थगन आदेश देते हुए अगली सुनवाई की तिथि 21 फरवरी 2023 नियत किया है। माननीय उच्च न्यायालय के इस आदेश से विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन गाजीपुर के जिलाध्यक्ष अनंत सिंह ने सोमवार दिनांक 16 जनवरी 2023 को गाजीपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा वित्त एवं लेखा अधिकारी को अवगत कराया था। इसके पश्चात दिनांक 17 जनवरी 2023 को एनपीएस का फॉर्म न भरने वाले लगभग 1591 शिक्षकों का वेतन वित्त व लेखाधिकारी गाजीपुर ने जारी कर दिया जो शिक्षकों के खाते में 17 जनवरी 2023 को लगभग रात्रि 8 तक पहुंच गया है।