प्रयागराज-उमेश पाल हत्याकांड में नित्य नये खुलासे

प्रयागराज-माफिया अतीक की पत्नी द्वारा उच्च न्यायालय मे दाखिल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के जबाब मे प्रयागराज की पुलिस ने न्यायालय को बताया कि दोनो को बाल सुधार गृह मे रखा गया है।उमेश पाल हत्याकांड मे आयेदिन नये नये खुलासे हो रहे है।एक और नया खुलासा हुआ है कि हत्या के समय सीसीटीवी मे कैद अतीत के बेटे असद का मोबाईल व एटीएम पुलिस को चकमा देने के लिए लखनऊ मे रखा गया था।हत्या के समय लखनऊ मे उसके एटीएम से पैसा भी निकाल गया है। माफिया अतीक अहमद के मददगारो और शूटरों सहित रिस्तेदारों के अवैध निर्माण पर एक बार फिर प्रशासन बुलडोजर चलाने की तैयारी में है।इस क्रम इसमें माफिया गिरोह से जुड़े अपराधियों के 20 से अधिक अवैध निर्माणों को सूचीबद्ध किया गया है।अबकी बार किसके-किसके अवैध निर्माण से ध्वस्तीकरण की शुरुआत होगी,इस पर सोमवार को निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल इस हत्याकांड के बाद माफिया के 4 करीबियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा चुका है। माफिया अतीक अहमद के करीबियों, शूटरों के अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही एक बार फिर आरंभ होगी. फरार साबिर सहित अन्य शूटरों, रिश्तेदारों व मददगार सूची तैयार की गई है। इसके लिए दर्जन भर से अधिक अवैध निर्माण को जिला प्रशासन और पीडीए की ओर से चिन्हित किया गया है। इसमें बमबाज गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, साबिर की भी बिना मानचित्र पास कराए बने भवन शामिल हैं। इस कार्यवाही की जद में माफिया के कुछ रिश्तेदारों और मददगारों की भी अवैध संपत्ति को चिन्हित किया गया है। इस बार के ध्वस्तीकरण की शुरुआत बमबाज गुड्डू मुस्लिम और गुलाम के घरों से किए जाने की तैयारी है।उमेश पाल हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम ही बम बाजी करते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है।वही दुशरी तरफ प्रशासन ने अतीक अहमद की बीबी शईश्ता के गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है।उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही शईश्ता फरार रह कर मामले की लडाई कोर्ट के माध्यम से लड़ रही है जबकि उमेश की पत्नी द्वारा दिये गये तहरीर में शईश्ता भी आरोपी है।