Ghazipur news:चार किग्रा गांजा के साथ दो गिरफ्तार

गाजीपुर- आज दिनांक 12 मार्च 2023 को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानिया व प्रभारी निरीक्षक थाना दिलदारनगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों में अंकुश लगाने हेतु टीम बनाकर सक्रिय अपराधियों, संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं,अवैध शस्त्र की गिरफ्तारी और बरामदगी के निर्देश पर उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर निरहू का पूरा नहर पुलिया के पास ग्राम निरहू का पूरा से 1 किलोमीटर दक्षिण में अभियुक्त सत्य प्रकाश राजभर पुत्र शिव परसन राजभर निवासी ग्राम सोनहरिया थाना जमानिया गाजीपुर व राहुल गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता निवासी सोनहरिया थाना जमानिया गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनकी जमा तलाशी से उनके पास कमसा 2 किलो 250 ग्राम, 2 किलो 110 ग्राम गांजा कुल 4 किलो 360 ग्राम नाजायज गांजा तथा एक मोटर साइकिल बरामद बरामद की गई।बरामदगी के संबंध में स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 46/ 2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल नागेंद्र यादव व कांस्टेबल चंद्रप्रकाश शामिल रहे।