Ghazipur news:रातोरात पेपर बदला, शिक्षकों ने कहा भईया करोड़ों का खेला है

गाजीपुर- दिनांक 22 मार्च 2023 को समाचार पत्रों और न्यूज़ पोर्टलों पर एक खबर चलने के बाद जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग गाजीपुर ने रातों-रात प्रश्न पत्रों को बदल दिया है।अखबारों तथा न्यूज पोर्टलों में चली खबर के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कराई जा रही वार्षिक परीक्षा जिसमें 2022 का ही प्रश्न पत्र वर्ष 2023 में भी बेसिक शिक्षा परिषद के परीक्षार्थियों में वितरित किया गया। बस इस प्रश्न पत्र मे सिर्फ अंतर इतना था कि वर्ष 2022 व वर्ष 2023 के प्रश्न पत्रों का सिर्फ क्रम बदल गया था।बेसिक शिक्षा परिषद मे पढ़ने वाले बच्चों की वार्षिक परीक्षा सोमवार 20 मार्च से शुरू हुई।जिसमें 2269 परिषदीय स्कूल में परीक्षा दे रहे छात्र छात्राओं के प्रश्न पत्र का जब अवलोकन किया गया तो पता चला कि जो पेपर वर्ष 2022 में आया था वही पेपर इस वर्ष 2023 मे भी आया है। बस अन्तर केवल अंतर इतना है कि का क्रमांक बदल दिया गया है। न्यूज़ पोर्टल और अखबारों पर खबर चलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और रातों-रात वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र बदल दिए गए और 23 मार्च 2023 को जनपद के सभी संकुल प्रभारियों को उनके व्हाट्सएप पर सुबह-सुबह एक मैसेज आया कि वार्षिक परीक्षा 2023 के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रश्न पत्र में परिवर्तन हो गया है अतः सभी नोडल संकुल अभी 8:30 बजे यूआरसी पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होवे।वैसे तो बेसिक शिक्षा विभाग मे व्याप्त भष्टाचार की कहानियां आये दिन देखने सूनने को मिलती है लेकिन इतना बडा मिस्टेक कैसे हो गया, यह गहन जाँच का विषय है।बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर इसकी जाँच कराने की बात तो करते है लेकिन जाँच का नतीजा क्या होगा यह सभी को पता है।इस बिषय पर जब तमाम शिक्षकों व शिक्षक नेताओं से बात किया गया तो सभी ने नाम न छापने कि शर्त पर सिर्फ इतना कहा कि ” भईया यह करोड़ों का खेला है”। वैसे प्रतिवर्ष यह खेला जनपद तीन-चार खण्ड शिक्षा क्षेत्रों मे खेला जाता है।अगले वर्ष भी देवकली खण्ड शिक्षा क्षेत्र से ऐसी ही खबर आयी थी।करोड़ पति प्रिंटर्स पैसे के दम पर प्रतिवर्ष विभाग को मैनेज कर लेता है।