अन्य खबरें

Ghazipur news:अभूतपूर्व हुआ पूर्व जिलाध्यक्ष का विदाई समारोह

गाजीपुर- शिक्षक भवन पर आज दिनांक 15 अप्रैल 2023 को श्री सुरेंद्र कुमार सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ गाजीपुर के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर सम्मान/ विदाई समारोह आयोजित हुआ। इसमें संगठन की ओर से पूर्व जिलाध्यक्ष का माल्यार्पण, अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हेमंत राव व वित्त एवं लेखाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार द्वारा द्वारा प्रदान किया गया। जनपद के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तहसील प्रभारी एवं ब्लाकों के अध्यक्ष एवं मंत्रियों द्वारा भी तरह-तरह के उपहार प्रदान कर पूर्व जिलाध्यक्ष का सम्मान किया गया।

सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात स्वागत गीत एवं आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पूर्व जिला अध्यक्ष के कार्यों की भूरी- भूरी प्रशंसा की गई तथा कहा गया कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है। आप भी विभाग को हमेशा अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे ऐसा हमे पूर्ण विश्वास है। वर्तमान जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव द्वारा सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया तथा कहा गया कि आदरणीय पूर्व जिला अध्यक्ष से हमें बहुत सारी सीख मिलती है। उनके पद चिन्हों पर चलना ही मेरा प्रथम कर्तव्य है। कार्यक्रम में सभी ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्री, तहसील प्रभारी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन,तपसा आदि संगठन के पदाधिकारी वसैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री असरार अहमद ने किया। कार्यक्रम में आनंद प्रकाश यादव, पवन गुप्ता, कमलेश सिंह यादव, धनंजय,ई. सुरेंद्र प्रताप सिंह, अनंत सिंह, राधेश्याम सिंह यादव, राजेश सिंह सूर्यवंशी, मानवेंद्र सिंह, दीपक जयसवाल,डा० राजेश यादव, हरेंद्र यादव,महातीम सिंह यादव,विजेन्द्र सिंह, डा० राजेश सिंह,वीरेश यादव,राजीव ओझा, डॉक्टर मनोहर यादव, अरुण कुमार राय,जयशंकर प्रसाद राय, दिनेश यादव, भगवती तिवारी ,धर्मराज कुशवाहा, सुरेंद्र कुमार सिंह,जनार्दन यादव, श्याम बिहारी यादव, रेनू यादव,अमिता शर्मा,डॉ दुर्गेश सिंह इत्यादि शिक्षक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।