अन्य खबरें

Ghazipur news:सरिता की उम्मिदवारी से भाजपाई गदगद

गाजीपुर- नगर पालिका परिषद गाजीपुर के सभासद और चेयरमैन के नामांकन का समय मात्र 2 दिन बचा है। इसी दौरान सभी राजनैतिक पंडित विभिन्न दलों द्वारा अपने चेयरमैन पद के समर्थित उम्मीदवारों के नामों की ऐलान का इंतजार कर रहे थे। सभी दलों से चेयरमैन पद के दावेदार अपने दावेदारी को लेकर काफी उत्साहित थे और उनको लग रहा था कि बस हाईकमान उनके ही नाम की घोषणा करेगा, लेकिन ऐसी उम्मीद लगाए कई उम्मीदवारों जोर का झटका धीरे से लगा है।आने वाले निकाय चुनाव में अपने-अपने दलों से झटका खाने वाले के ये दावेदार क्या गुल खिलाएंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन अब तक घोषित प्रत्याशियों में से समाजवादी पार्टी ने गोराबाजार निवासी पूर्व छात्र नेता दिनेश यादव पर दांव लगाया है तो दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी ने सुभाष चौहान पर दांव लगाया है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अपने पुराने विजयी उम्मीदवार सरिता अग्रवाल को एक बार फिर से मैदान में उतारा है। आने वाले दिनों में विजय श्री किसका वरण करेगी यह तो भविष्य के गर्भ में है।लेकिन भारतीय जनता पार्टी के समर्थक और कार्यकर्ता काफी उत्साहित और खुश हैं अपनी विजय को लेकर।