गाजीपुर-हादसे में पिता-पुत्र की मौत

गाजीपुर- मौत के बेरहम क्रूर पंजे कब किसको किस जगह किस रूप में अपनी गिरफ्त में ले लेगे़ं यह कोई नहीं जानता है।ऐसे ही एक हादसा आज मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव मे देखने को मिला।मुहम्मदाबाद कोतवाली निवासी पिता-पुत्र सोमवार की 5 बजे के लगभग अपने खेत में पानी भर रहे थे कि अचानक मौत के रूप में खेत के ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन तार टुट कर पिता पुत्र के ऊपर गिर पड़ा और पिता- पुत्र की तत्काल घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के चौबेपुर गांव में सोमवार की सुबह लगभग 5:00 बजे के लगभग 11000 हजार वोल्ट का बिजली का तार टूट कर गिरने से खेत में सिंचाई कर रहे शिवटहल यादव आयु 50 वर्ष और उनके पुत्र अनिल यादव आयु 22 वर्ष की करंट लग जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मुहम्मदाबाद पुलिस तथा क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस हादसे के बाद ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति भयंकर आक्रोश देखने में आ रहा था। परिजनों के करुण क्रंदन को सुनकर सबकी आंखें नम हो जा रही थी।मृतक शिव टहल की तीन अविवाहित पुत्रियों को देखकर ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग किया है.