Ghazipur news:आपसी सहमति से 12 परिवारों की हुई विदाई

गाजीपुर-परिवार परामर्श केंद्र गाजीपुर द्वारा पुलिस लाइन्स गाजीपुर के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन मे कुल 21 परिवारिक विवाद प्रस्तत हुये।
इनमे ज्योति मिश्रा पत्नी राहुल तिवारी निवासी गौरा थाना सादात गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति और ससुराल के लोग हमेशा दहेज के लिए मारते पीटते रहते है इस पर पति ओर ससुराल पक्ष के लोगो को समझाकर विदाई करवाई गयी मनीता देवी पत्नी सुरेन्द्र बिन्द निवासी औरंगाबाद थाना कोतवाली की शिकायत थी कि उसके पति का अवैध सम्बन्ध उसकी पड़ोसन से है जब वह इसका विरोध करती है तब पति और ससुराल पक्ष के लोग उसको मारने पीटने लगते है इस पर पति और ससुराल पक्ष के लोगो को समझाकर विदाई करवाई गई रंजू चौहान पत्नी मोनू चौहान निवासी बहादुरगंज थाना कासिमाबाद की शिकायत थी कि उसके पति का अवैध संबंध पड़ोस की लडकी से हो गया है जब वह इसका विरोध करती है तो पति मारने लगता है इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई प्रिंयका पाण्डेय पत्नी ओमकार पाण्डेय निवासी आरी पहाडपुर थाना करण्डा की शिकायत थी कि उसके पति बाहर कमाने के लिए गये हुये है घर पर उसके जेठ और जिठानी ही है बिना कारण के ही उसके जेठ जिठानी उसके चरित्र पर शंका करते है उनकी झूठी शिकायत पर उसके पति जब घर आते हैं तब उसे मारते पीटते रहते है इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई कविता यादव पत्नी परमजीत यादव निवासी कुचौरा थाना करण्डा गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति का अवैध संबंध उसकी जेठानी से है इसका जब वह विरोध करती तब उसके पति हमेशी मारते पीटते रहते है इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई अनामिका राय पत्नी अमित राय निवासी मुबारकपुर खोरी पाकड थाना फेफना जिला बलिया कि शिकायत थी कि उसके पति हमेशी शराब पीकर उसे मारते पीटते रहते है इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई नैन्सी वर्मा पत्नी अमित वर्मा कि शिकायत थी कि उसके पति एवं ससुराल पक्ष के लोग अकारण ही उसे मारते पीटते रहते है इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई आरती यादव पत्नी नन्दलाल यादव निवासी सियावा (भितरी) थाना सैदपुर की शिकायत थी कि उसके पति मुम्बई मे व्यवसाय करते है जिस के कारण वह उससे दूरी बनाए हुए है इस पर पति और ससुराल पक्ष के लोगो को समझाकर विदाई करवाई गई इन्दु कुमारी पत्नी सुनीलराम निवासी मलिकपुर थाना शादियाबाद कि शिकायत थी कि उसके पति हमेशा उस के साथ मारपीट करते रहते है इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई पिंकी देवी पत्नी आदित्यराज निवासी नसरतपुर थाना विरनो गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसकी मां और पिता को हमेशा गाली देते रहते इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई ममता पत्नी सुनील मुसहर निवासी सौरन थाना नंदगंज गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति पडोस की एक लडकी को भगाकर बाहर ले गया था जब मुझे इसकी जानकारी हुई तब मै विरोध करने लगी इस पर ससुराल पक्ष के लोगो द्वारा मेरी पिटाई की गई इस पर पति और ससुराल पक्ष के लोगो को समझाकर विदाई करवाई गई संगीता पत्नी अनिल निवासी घुवार्जुन थाना सैदपुर कि शिकायत थी कि उसके पति का सम्बन्ध देवरानी के साथ है जिसका मे विरोध करती हू तो मेरे पति मारने पीटने लगते है इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई
एक परिवारिक विवाद को विधिक कार्यवाही का सुझाव देते हुए बंद कर दिया गया 06 परिवारिक विवाद मे दोनो पक्ष उपस्थित नही थे 2 पारिवारिक विवाद में एक ही पक्ष उपस्थित थे शेष प्रकरण के निस्तारण हेतु 14/05/2023 की तिथि निधारित कि गयी है
इन सभी प्रकरणों के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्र, वीरेंद्र नाथराम ,सरिता गुप्ता, हेड कांस्टेबल अनीता सिंह, आरक्षी आलेश कुमार, महिला आरक्षी सुनीता देवी, महिला आरक्षी रागिनी चौबे, होमगार्ड उर्मिला गिरी,पी.आर.डी गीता सिंह आदि लोग उपस्थित थे।