अन्य खबरें

Ghazipur news:अन्तर्कलह से परेशान सपा व भाजपा

गाजीपुर-नगर निकाय का चुनाव अपने पूरे शबाब पर चल रहा है। ऐसे में दोनों प्रमुख दल समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के अंदरूनी कलह से काफी परेशान हैं। इस मामले में जहां समाजवादी पार्टी पार्टी प्रत्याशी के अधिकृत प्रत्यशियों के खिलाफ विभिन्न वार्डों में प्रचार कर रहे बागियों के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही करके मीडिया में तमाशा नहीं बनाना चाहती है तो दुशरी तरफ भारतीय जनता पार्टी अपने बागी समर्थकों और कार्यकर्ताओं पर अनुशासन का चाबुक चला करके उन्हें खामोश कराने की कोशिश में लगी हुई है।वैसे चुनाव प्रचार का आज अंतिम तिथि है। ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने जमानिया नगर पालिका परिषद में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी जयप्रकाश गुप्ता के खिलाफ प्रचार कर रहे कुछ कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति निष्ठा व्यक्त करने की चेतावनी दी है।जिन लोगों को जिला महामंत्री ने नोटिस जारी किया है उनमें जमानिया क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष रविंद्र नाथ राय, पिछड़ा मोर्चा के जिला मंत्री रविंद्र यादव, जमानिया के मंडल उपाध्यक्ष आशीष वर्मा, निवर्तमान मनोनीत सभासद कमल निगम व पार्टी के सक्रिय सदस्य नारायण दास गुप्ता हैं।