Ghazipur news:दहेज हत्या में पति-पत्नी और पुत्र गिरफ्तार

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेशानुसार,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 19.05.2023 को उ0नि0 ओमप्रकाश यादव थाना बिरनो जनपद गाजीपुर मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र,व भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना पर मु0अ0सं0 54/23 धारा 498ए/304बी भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.निर्मोहन यादव पुत्र चन्द्रिका यादव 2.चन्द्रिका यादव पुत्र झंगटू यादव 3. गंगाजली देवी पत्नी चन्द्रिका यादव समस्त निवासीगण ग्राम बिठौरा थाना बिरनो जनपद गाजीपुर को उनके घर खरगपुर बिठौरा गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया, तथा अभियुक्तगण को विधिक प्रक्रिया में न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.निर्मोहन यादव पुत्र चन्द्रिका यादव उम्र 27 वर्ष निवासीगण ग्राम बिठौरा थाना बिरनो जनपद गाजीपुर
2.चन्द्रिका यादव पुत्र झंगटू यादव उम्र 75 वर्ष निवासीगण ग्राम बिठौरा थाना बिरनो जनपद गाजीपुर
- गंगाजली देवी पत्नी चन्द्रिका यादव उम्र 70 वर्ष निवासीगण ग्राम बिठौरा थाना बिरनो जनपद गाजीपुर
गिरफ्तारी का दिनांक व समय व स्थान-
19.05.2023 समय 04.55 बजे गिरफ्तारी व स्थल खरगपुर बिठौरा गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम- - उ0नि0 ओमप्रकाश यादव
- का0 रविन्द्र कुमार मौर्या
- का0 जितेन्द्र गुप्ता
- म0का0 रिचा मौर्या