गाजीपुर:आईटी, एससी/एसटी व धारा 376 के तहत गिरफ्तार

गाजीपुर:पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) व क्षेत्राधिकारी भुडकुडा के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक – 19.12.2023 को उ0नि0 श्री अनिल कुमार मिश्रा मय हमराह आरक्षी अंकित सिंह व आरक्षी सुनील कुमार के वांछित अभियुक्तगण के घर व मिलने के सम्भावित स्थानों पर दबिश दिया जा रहा था कि मुखबिर खास की सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-199/2023 धारा 376,323,504,506 भा0द0वि0 व धारा 66 ई आईटी एक्ट व धारा 3(2)5ए व 3(2)5 एवं 3(1)द,ध एससी/एसटी एक्ट में नामित अभियुक्त कमलेश कुमार पुत्र जनार्दन बिन्द निवासी ग्राम धितुआ थाना नन्दगंज गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष को सहेड़ी तिराहे से गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरूद्ध वादिनी मुकदमा लालमती देवी पुत्री अज्ञात निवासी धामूपुर धरवां थाना नन्दगंज गाजीपुर स्थाई पता मसुआ थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ के लिखित तहरीर के आधार पर दिनांक-25.11.2023 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 199/2023 धारा 376,427,504,506 भादवि व धारा 3(2)5 व 3(1)द,ध एवं 3(2)5ए एससी/एसटी एक्ट व 66 ई आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया था । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण कर नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा जायेगा । जिसका विवरण निम्नवत है-
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
- कमलेश कुमार पुत्र जनार्दन बिन्द निवासी ग्राम धितुआ थाना नन्दगंज गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास- - मु0अ0सं0 199/2023 धारा 376,323,504,506 भा0द0वि0 व धारा 66 ई आईटी एक्ट व धारा 3(2)5ए व 3(2)5 एवं 3(1)द,ध एससी/एसटी एक्ट थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण – - उ0नि0 श्री अनिल कुमार मिश्रा
- आरक्षी अंकित सिंह
- का0 सुनील कुमार