चन्दौली:क्रूर पशु तस्कर गिरफ्तार

चन्दौली 25.03.2025: पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में गोवंशों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनन्थ चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली व आशुतोष, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा क्रूरतापूर्वक बांधकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे 07 राशि गोवंश बरामद करते हुए 04 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
1.थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 25.03.2025 को समय करीब 07.00 बजे NH-19 हाईवे पर पंचफेडवा के पास चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन UP65AT7759 से 02 राशि गोवंश बरामद करते हुए 01 गोतस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रदीप कुमार गौतम पुत्र शत्रुधन निवासी ग्राम लालिकापुर थाना कोतवाली जनपद भदोही उम्र करीब 40 वर्ष के रूप में हुई। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 101/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1.प्रदीप कुमार गौतम पुत्र शत्रुधन निवासी ग्राम लालिकापुर थाना कोतवाली जनपद भदोही उम्र करीब 40 वर्ष
पंजीकृत अभियोग–
1.मु0अ0सं0 101/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
विवरण बरामदगी-
1.02 राशि गोवंश
2.पिकअप वाहन संख्या UP 65 AT 7759
गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
2.उ.नि. वरुणेन्द्र कुमार राय चौकी प्रभारी ताराजीवनपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
3.हे0का0राजेन्द्र यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
4.हे0का0 प्रेम सिह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
केस नम्बर दो- आज दिनांक 25.03.2025 को समय करीब 08.45 बजे रेमा मोड़ (एन.एच. 19) थाना अलीनगर पर चेकिंग की जा रही थी जिस दौरान पुलिस की सक्रियता व चेकिंग को देखकर दोनो वाहनों के चालक व खलासी उतरकर भागने का प्रयास किये कि पुलिस टीम द्वारा दोनो वाहनो के चालको एव खलासी को घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया । वाहन संख्या UP67BT4186 के चालक ने अपना नाम राजेन्द्र यादव पुत्र स्व0 विन्ध्याचल यादव निवासी ग्राम नरैली थाना दुर्गावती जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र 46 वर्ष बताया तथा दुसरी मैजिक बिना नम्बर प्लेट के चालक से नाम व पता पूछा गया तो अपना नाम धर्मात्मा बिन्द पुत्र रामचन्दर बिन्द निवासी कठौरी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र 19 वर्ष बताया । सीट के बगल बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अमरनाथ उर्फ आलोक बिन्द पुत्र विजयभार निवासी कठौरी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र 20 वर्ष बताया । दोनो वाहन से क्रमशः 03-02 राशि गोवंश कुल 05 राशि गोवंश बरामद किया गया । उक्त गोवंशो को क्रूरता पूर्वक बाँधकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था । गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 102 /2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1.राजेन्द्र यादव पुत्र स्व0 विन्ध्याचल यादव निवासी ग्राम नरैली थाना दुर्गावती जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र 46 वर्ष
2.धर्मात्मा बिन्द पुत्र रामचन्दर बिन्द निवासी कठौरी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र 19 वर्ष
3.अमरनाथ उर्फ आलोक बिन्द पुत्र विजयभार निवासी कठौरी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र 20 वर्ष
आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्तगण–
1.मु0अ0सं0 102/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
विवरण बरामदगी-
1.वाहन संख्या UP67BT4186 टाटा मैजिक
2.वाहन संख्या बिना नम्बर प्लेट टाटा मैजिक
3.कुल 05 राशि जिन्दा गोवंश (05 राशि गाय ) बरामद
गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
2.उ.नि. अनन्त कुमार भार्गव चौकी प्रभारी लौदा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
3.हे0का0 महेन्द्र यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
4.का0 धीरेन्द्र कुमार थाना अलीनगर जनपद चन्दौली