ग़ाज़ीपुर

जौनपुर: अपहृता बरामद, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

जौनपुर 02.04.2025:पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, थाना लाइन बाजार जौनपुर के मार्गदर्शन में उ0नि0 अनिल कुमार यादव मय हमराह द्वारा आज दिनांक-02.04.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-122/25 अंतर्गत धारा-87 बी0एन0एस0 थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर से सम्बन्धित वांछित अभि0 सूरजानन्द पुत्र रणवीरानन्द निवासी रंजीतपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर को मुखबीर खास की सूचना पर सीहीपुर अण्डरपास के पास से गिरफ्तार कर तथा मुकदमा उपरोक्त की पीड़िता शिल्पा पुत्री श्यामजी पाण्डेय निवासी पता- 4164, नेतराम सडिया रोड शिवाजी पब्लिक विद्यालय पर्वतिया कालोनी फरीदाबाद सेक्टर 22, हरियाणा 121005 को बरामद कर अग्रेतर विधिक कार्यावाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1.सूरजानन्द पुत्र रणवीरानन्द निवासी रंजीतपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर।

आपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0स0-122/25 अंतर्गत धारा 87 बी0एन0एस0 थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.उ0नि0 अनिल कुमार यादव थाना लाइन बाजार,जौनपुर

  1. हे0कां0 दीपचन्द्र चौहान थाना लाइन बाजार जौनपुर
  2. म0कां0 अंकिता सिंह थाना लाइन बाजार जौनपुर ।

ADG Zone Varanasi
UP Police