ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: करंडा के लोगों को मिला मैरिज हाल का उपहार

गाजीपुर: विकासखंड करंडा के ग्राम सभा रमजनपुर जो कि मेदिनीपुर चट्टी के पास स्थित है आज पवित्र रामनवमी के अवसर पर जनपद की प्रमुख समाज सेविका सुश्री सविता सिंह एवं सुंदरम सिंह उर्फ धन जी ने संयुक्त रूप ने फीता काट कर मंगलम बैंक्वेट एवं लान का शुभारंभ किया। इस अवसर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ग्राम गोशंदेपुर निवासी समाजसेवी सुंदरम सिंह उर्फ धन जी ने कहा कि शशिकांत सिंह उर्फ बबलू भैया ने क्षेत्र के लोगों की एक बहुत बड़ी समस्या का समाधान मंगलम बैंक्वेट एवं लान का शुभारंभ कर के कर दिया है। अबतक क्षेत्र के लोग मजबुरी में शहर के मैरिज हाल को बुक करते थे लेकिन अब हम अपने गांव घर के पास ही बेफिक्र होकर बेटा या बेटी की शादी कर सकते हैं। करण्डा के बलुआ क्षेत्र के हजारों लोग देश-विदेश के कोने कोने में नौकरी करते हैं लेकिन अपने बेटे व बेटी की शादी अपने गांव,घर के साथ ही अपने लोगों की उपस्थिति में करना चाहते हैं लेकिन उन्हें जो मैनेजमेंट की समस्या परेशान करती है इस समस्या का समाधान शशिकांत सिंह ने कर दिया है । इसके लिए मंगलम बैंक्वेट एवं लान  के संचालक बधाई के पात्र हैं । वही मुख्य अतिथि सुश्री सविता सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित  करते हुए कहा कि बचपन में जब हम लोगों के गांव में किसी के घर शादी पड़ती थी तो गांव के सैकड़ो लोगों के घर से एक- एक चारपाई और एक- एक विस्तरा इकट्ठा करके बगीचे में बारात को टिकाते थे। समय बदला लोगों ने बारात को टिकने के लिए अपने गांव में स्थित परिषदीय विद्यालय को स्थान बना दिया।समय और परिस्थितियों के अनुसार लोगों की आवश्यकता है और जरुरत बदलती रहती हैं , आज लोगों की आवश्यकता है मैरिज हॉल है जहां लड़की का पिता मैरिज हॉल को बुक कर अपनी 70% समस्याओं/तनाव से मुक्ति पा  जाता है, क्योंकि भोजन से लेकर के स्टेज सजाने इत्यादि का कार्य मैरिज हॉल के प्रबंधक व  उसके कर्मचारी करते हैं। मंगलम  बैंक्वेट एवं लान के संचालक शशिकांत सिंह उर्फ बबलू एक जिम्मेदार व्यक्ति होने के साथ-साथ सामाजिक व्यक्तित्व के भी धनी व्यक्ति है, ऐसा क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी गजेन्द्र सिंह ने कहा, अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए श्री सिंह ने कहा कि इस लान के वजह से करण्डा, लीलापुर, प्रतापपुर, मेदनीपुर, सिकंदरपुर,कुचौरा,दिनापुर,जमुआंव,नौदर, गोशंदेपुर,रामनाथपुर इत्यादि गांव के लोगों को काफी सहुलियत होगी।इस अवसर पर शिव मूर्ति सिंह, उदय राज दुबे, रामायण सिंह, अंबिका विश्वकर्मा ,बलवंत सिंह, रमेश चंद्र पाटिल, हरिशंकर सिंह ,तेज बहादुर सिंह, राजेश सिंह ,तारकेश्वर सिंह, अंकित सिंह ,दयानंद सिंह, राज किशोर विश्वकर्मा, गजेंद्र सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।