ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: मानवता अभ्युदय महायज्ञ का शुभारंभ आज 8 अप्रैल से शुरू

गाजीपुर: श्री गंगा आश्रम वयेपुर देवकली गाजीपुर के अधिष्ठाता तथा मानव धर्म प्रसार के प्रवर्तक संत श्री गंगाराम दास जी महाराज तथा श्री गंगा आश्रम वयेपुर देवकली से जनपद के लोग भली-भांति परिचित है । समाज में मानवता की स्थापना के उद्देश्य से विगत वर्षों से मानवता अभ्युदय महायज्ञ का आयोजन अनवरत होता चला आ रहा है। मानव धर्म प्रसार के उद्देश्य की पूर्ति का भार वर्तमान समाज के बीच छोड़कर अत्यंत करुणा हृदय वाले सहज, सरल एवं असाधारण संत श्री महाराज गंगाराम दास जी विगत वैशाख कृष्ण पक्ष पंचमी दिनांक 1 अप्रैल 2002 को 24 वें मानवता अभ्युदय महायज्ञ पूर्णाहुति के दिन अन्तर्ध्यान  हो गए । श्री महाराज जी द्वारा स्थापित परंपरा के अनुसार ही विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी यज्ञ का आयोजन किया गया है ।प्रवर्तन के उत्प्रेरक श्री महाराज जी की 23 वीं पुण्यतिथि आगामी वैशाख कृष्ण पक्ष पंचमी दिनांक 18 अप्रैल 2025 को है । अतः आप महानुभाव से सादर अनुरोध है कि श्री महाराज जी की 23 वीं पुण्यतिथि तथा मानवता अभ्युदय महायज्ञ के शुभ अनुष्ठान का लाभ उठाकर इहलोक तथा परलोक को मंगलमय बनावे, क्योंकि समस्त अनुवाई जानते हैं कि मानव धर्म प्रसार का उद्देश्य मानव एक जाति और मानवता ही धर्म है। सभी धर्म  संप्रदायों के संत प्रवर्तकों के विचारों का समादर करना, लुप्त प्राय सत्य ,न्याय, धर्म की पुनर्स्थापना करना, सामाजिक कुरीतियों, आडंबरों से संघर्ष एवं निवारण करना ।स्थानीय न्याय द्वारा न्याय सुलभ कराना समाज से अनाचार, दुराचार, भ्रष्टाचार को मिटाना है। रंगभेद एवं अस्पृश्यता का निवारण करना, उपदेशों, संभाषणों द्वारा जनता को जागरूक करना, गांव-गांव तथा मोहल्ले में समितियां के गठन द्वारा उद्देश्यों का क्रियान्वयन करना है। दिनांक 8 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार से मानवता अभ्युदय महायज्ञ का शुभारंभ होगा, यह 18- 4- 2025 दिन शुक्रवार को शोभायात्रा के पश्चात प्रातः 7:00 बजे से प्रातः 10:00 बजे तक भंडारा, प्रसाद वितरण आदि का कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर महंत श्री भोला दास जी, राजेंद्र दास जी तथा गंगा आश्रम के समस्त अनुवाई और समाजसेवी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।