गाजीपुर: संविदा कर्मियों का ट्रांसफर बना सीएमओ के जी का जंजाल

गाजीपुर: जनपद के स्वास्थ्य महकमें का स्वास्थ्य कुछ अस्वस्थ्य लग रहा है । ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि जिन संविदा कर्मियों के स्थानांतरण का कोई प्रावधान ही नहीं है ऐसे संविदा कर्मियों का भी बेहिचक एक जगह से दूसरे जगह स्थानांतरण कर दिया जा रहा है। ताजा मामला है श्रीमती सोनल श्रीवास्तव संविदा ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक मिर्जापुर (सादात )को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पर स्थानांतरित किया गया ।इसी प्रकार प्रेम प्रकाश राय संविदा ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह गाज़ीपुर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर (सादात) के पद पर स्थानांतरित किया गया। इसी प्रकार श्री धीरज कुमार विश्वकर्मा संविदा ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी गाज़ीपुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़उर गाजीपुर पर रीलोकेट किया गया। संजय सिंह संविदा ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा गाजीपुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी गाज़ीपुर पर रिलोकेट किया गया ।उपेंद्र यादव संविदा ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़उर गाजीपुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा गाज़ीपुर पर रीलोकेट किया गया। इन संविदा कर्मियों का कहना है कि संविदा कर्मियों के स्थानांतरण का कोई प्रावधान ही नहीं है इसके बाद भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति को भ्रम में रखकर स्थानांतरण का अनुमोदन प्राप्त कर लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी आदेश के खिलाफ जब संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने माननीय उच्च न्यायालय में इस अवैधानिक कृत्य के खिलाफ रिट याचिका संख्या- 2878/ 2025 संजय सिंह और चार अन्य लोगों ने दाखिल किया तो संविदा कर्मियों के याचिका पर विचार करते हुए माननीय उच्च न्यायालय ने इनको यथास्थान बनाए रखने का आदेश पारित कर दिया।मा०न्यायालय ने रिट याचिका नंबर 1961/2025 , मंजुलता राय बनाम तीन अन्य के समान मामले में न्यायालय ने पूर्व में ही ऐसा आदेश पारित कर चुकी हैं।इसके बाद इन संविदा कर्मियों ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेश को रजिस्टर्ड डाक से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को प्रेषित कर दिया। अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिनांक 24/02/2025 को निर्गत आदेश को न उगलते बन रहा है न निगलते बन रहा है।