गाजीपुर: पुलिस कप्तान ने किया भारोत्तोलन

गाजीपुर:आज दिनाँक 08.04.2025 को पुलिस लाइन गाजीपुर में 30वीं अंतर जनपदीय भारोत्तोलन कलस्टर ( महिला/पुरुष ) भारोत्तोलन, पावर लिफ्टिंग व योग प्रतियोगिता-2025 वाराणसी जोन वाराणसी का उद्घाटन पुलिस लाइन गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा फीता काटकर किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा गाजीपुर का बैच लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न जनपदों से आई टीमों द्वारा किये गये मार्च पास्ट की सलामी ली गई । पुलिस कप्तान द्वारा खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया गया तथा उन्हें इसकी शपथ दिलाते हुए स्वयं भारोत्तोलन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 07 टीमों ने भाग लिया जिनका विवरण निम्नवत है-गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र, मऊ, बलिया, भदोही व आजमगढ़ जनपद की टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, समस्त टीमों के कोच, प्रतिसार निरीक्षक गाजीपुर तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद थे ।