गाजीपुर: दानवीर सुरेंद्र बहादुर सिंह ने विद्यालय को दिया दो लाख की सहायता

गाजीपुर:नगर के समर्पण संस्था शास्त्री नगर गाजीपुर द्वारा संचालित राजेश्वरी विकलांग विद्यालय एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र फतेउल्लाहपुर( रजादी) गाजीपुर में रायबरेली के पूर्व विधायक, प्रख्यात समाजसेवी एवं दानवीर के नाम से विख्यात सुरेंद्र बहादुर सिंह का आगमन 12 अप्रैल 2025 को विद्यालय में हुआ ।उन्होंने बच्चों से मिलकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “भगवान के मंदिर में जो दान देते हैं वह दान देने के बाद भगवान से कुछ अपेक्षा कर लेते हैं, कि हे भगवान हमारा यह काम हो जाए” तो यह दान महत्वहीन हो जाता है। लेकिन जो व्यक्ति असहायों की सेवा करते हैं ,जो असहाय को दान करते हैं ।उनको दान करने के बाद जो आत्म संतुष्टि मिलती है वह दुनिया में कहीं और नहीं मिल सकती। हमें बड़ा गर्व होता है कि गाजीपुर जनपद में सुश्री सविता सिंह के द्वारा जो दिव्यांग विद्यालय चला रही हैं वह अनुकरणीय है।जब गाजीपुर का विकास होता है। तो हमें गर्व होता है ।कि हमारे उत्तर प्रदेश का भी विकास हो रहा है और जब उत्तर प्रदेश का विकास होता है ।तो हम समझ सकते हैं कि हमारे देश भारत का भी विकास हो रहा है।हमारा समाज दिव्यांगजनों की सेवा करने में पीछे नहीं है। मैं धन्यवाद देना चाहता हूं इस विद्यालय के संरक्षिका सुश्री सविता सिंह और विद्यालय में कार्यरत अध्यापक, अध्यापिकाओं और कर्मचारी गणों का जो ऐसे बच्चों की देखरेख करके उनको शिक्षा जगत से जोड़ने का काम कर रहे है और साथ ही एक ऐसी मिसल पेश कर रहे हैं जिसकी तुलना नहीं की जा सकती। समाजसेवी चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि समाज में ऐसे तमाम छदम समाजसेवी जो सिर्फ सरकारी धन लेने के लिए संस्था खोल कर बैठे हैं लेकिन सुश्री सविता सिंह दशकों से धरातल पर सीमित संसाधनों से दिव्यागों की सेवा कर रही है। सुरेंद्र बहादुर सिंह ने विद्यालय के भवन निर्माण हेतु दो लाख रुपए की सहायता देने का घोषणा की। उनके साथ डा. टुनटुन सिंह, मृत्युंजय सिंह स ,संतोष सिंह, चंद्रशेखर सिंह आदि शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। उपस्थित लोगों को सुश्री सविता सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।