ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: पशु तस्कर तमंचा सहित गिरफ्तार

गाजीपुर-12.04.2025:अपराध एवं अपारधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 12.04.2025 को प्रभारी निरीक्षक थाना सुहवल मय हमराह के देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित अपराधी एवं वाहन चेकिंग में मामूर होकर सुहवल महादेवा के पास रोड़ पर मौजूद थे कि मुखबिर खास सूचना कि पटकनियां-कल्याणपुर मार्ग पर कुछ अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोवंश की तस्करी की जा रही है जिन्हे गोवध हेतु बिहार ले जा रहे हैं के आधार पर ग्राम पटकनिया से 01 पिकअप को घेर लिया गया और गाड़ी में बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया गया जिसके पास से तलाशी में एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ तथा पिकअप वाहन में 04 अदद गोवंश लदे हुए थे जिनका मुंह पैर निर्दयता पूर्वक रस्सी से बंधे हुए है । पूँछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि साहब हम लोग इन बछड़ों को बिहार ले जाकर बंगाल के व्यापारियों के अच्छे दाम मे बेचते है । बंगाल के व्यापारी इन बैलों को गोवध के लिये ले जाते है । उपरोक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना सुहवल पर मु0अ0सं0 30/25 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
मन्नू राम पुत्र स्व0 शिवबचन राम ग्राम नवली थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर उम्र 27 वर्ष
गिरफ्तारी का दिनांक – दिनांक 12.04.25
गिरफ्तारी का स्थान –शंकर जी का शिवाला वहद् ग्राम पटकनिया थाना सुहवल जनपद गाजीपुर
बरा01मदगी- 04 अदद गोवंश, 01 अदद पिकअप वाहन, 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1. प्र0नि0 श्री राजू दिवाकर मय हमराह थाना सुहवल जनपद गाजीपुर
2. उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा थाना सुहवल जनपद गाजीपुर