गाजीपुर:025 हजार का इनामी गिरफ्तार

गाजीपुर 13.04.2025: अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में तहत थाना सुहवल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 113/2024 धारा 467,468,471,420,406,506 भादवि में वांछित/पुरस्कार घोषित अभि0 संजय कुमार श्रीवास्तव पुत्र कन्हैया लाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम बड़ौरा थाना सुहवल जनपद गाजीपुर उम्र करीब 45 वर्ष को दिनांक 12.03.25 को, बेमुआ पेट्रोल टंकी के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
संक्षिप्त विवरण- अभियुक्त द्वारा फर्जी मकान का पेपर दिखाकर जानबूझकर पूरा परिवार मिलकर साजिश करके मकान बेचने के नाम पर वादी से 31 लाख 50 हजार रुपये चेक के माध्यम व 2 लाख 50 हजार रुपये नगद प्राप्त कर लेना व मांगने पर पैसे वापस न करने तथा धमकी देने के सम्बंध में उक्त अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में भी आपराधिक विश्वातघात,छल बेईमानी आदि धारओं में मुकदमें पंजीकृत है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
- संजय कुमार श्रीवास्तव पुत्र कन्हैया लाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम बड़ौरा थाना सुहवल जनपद गाजीपुर उम्र करीब 45 वर्ष
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास- - मु0अ0सं0 57/2023 धारा- 406 भादवि थाना सुहवल जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0-89/2024 धारा- 420,406,504,506 भादवि थाना सुहवल गाजीपुर
- मु0अ0सं0 96/2024 धारा- 420,406,506 भादवि थाना सुहवल जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0 98/2024 धारा- 406, 419, 420, 504, 506 भादवि थाना सुहवल जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0 75/2024 धारा- 406, 504, 506 भादवि व 138 परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
6.मु0अ0सं0 113/24 धारा- 467,468,471,420,406,506 भा0द0वि0 थाना सुहवल,गाजीपुर
गिरफ्तारी का स्थान – बेमुआ पेट्रोल टंकी के पास ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण- - उ0नि0 अंगद सिंह थाना सुहवल जनपद गाजीपुर
- का0 जितेन्द्र प्रसाद थाना सुहवल जनपद गाजीपुर