गाजीपुर:यह तिकड़ी क्या गुल खिलायेगी ?

गाजीपुर: जनपद की वर्तमान राजनीति में सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अरुण सिंह और एमएलसी विशाल सिंह चंचल की जुगल जोड़ी को लेकर काफी चर्चाएं मीडिया सहित आम लोगों में चल रही है।इस जोड़ी के एकजुटता की चट्टी चौराहों पर चर्चा में है। लोगों के अनुसार यह जुगल जोड़ी गाजीपुर भाजपा की राजनीति में कुछ नया गुल खिलाएगी, ऐसा राजनीति की जानकारी रखने वालों का अनुमान है। लेकिन इस जुगल जोड़ी में एक महाशय की और आमद हो गई है। वह है राम तेज पांडे चूंकि राम तेज पांडे को पूर्व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे के करीबियों में गिना जाते हैं, तो क्या यह मान लिया जाए कि यह तिकड़ी शकुनी मामा के खिलाफ लामबंदी कर रही है। वैसे नहीं लगता है कि यह तिकड़ी शकुनी मामा के वर्चस्व को चुनौती दे पाएगी , क्योंकि संगठन में जितनी अच्छी पकड़ शकुनी मामा की है उतनी पकड़ जिला में किसी और हस्ती है कि नहीं है।यह टीम अक्सर जा करके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दरबार में हाजिरी लगाते रहते हैं ।निश्चित तौर से कोई भी राजनीतिक व्यक्ति जब किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री से बार-बार मिलता है तो उसके कुछ न कुछ राजनीतिक हित कहीं ना कहीं जुड़े होते हैं ।दुशरी तरफ पूर्व सांसद, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत गाजीपुर राधे मोहन सिंह की भी सक्रियता काफी बढ़ गई है। पूर्व सांसद भी लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिल रहे हैं और अपने मुलाकात की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।आने वाले दिनों में ये महाशय लोग क्या गुल खिलाएंगे यह तो समय ही बताएगा लेकिन निश्चित तौर से भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय राजनीति में कुछ न कुछ उठा पटक होगा। जहां तक स्थानीय राजनीति की जानकारी का सवाल है तो उसमें एमएलसी विशाल सिंह चंचल कुछ कमजोर है लेकिन यहां की स्थानीय राजनीति की सबसे तगड़ी जानकारी अगर इस तिकड़ी में कोई जानकारी रखता है तो उस शख्स का नाम है अरुण सिंह । थोड़ा वक्त का इंतजार करिए कि यह तिकड़ी क्या गुल खिलाएगी।