गाजीपुर:बेलाल कुरैशी की 1871500/ की अचल संपत्ति कुर्क

गाज़ीपुर 15.04.2025: थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा शकील कुरैशी उर्फ मुन्ना गैंग के सदस्य बेलाल कुरैशी उर्फ बेलाल अहमद नि0 जेरीकला सट्टी मस्जिद थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर द्वारा अर्जित अचल सम्पत्ति (अनुमानित बाजारु कीमत 18 लाख 71 हजार, 500 रुपये) है, को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी ।
शासन द्वारा चिन्हित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 13.12.2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर श्रीमान् जिलाधिकारी महोदया गाजीपुर द्वारा पारित कुर्की आदेश अंतर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत गैंग सदस्य बेलाल कुरैशी उर्फ बेलाल अहमद नि0 जेरीकला सट्टी मस्जिद थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर द्वारा अर्जित अचल सम्पत्ति जिसकी अनुमानित बाजारु कीमत 18 लाख 71 हजार, 500 रूपये है, जिसे आज दिनांक 15/04/2025 को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय है कि शकील कुरैशी उर्फ मुन्ना पुत्र अब्दुल जलील कुरैशी निवासी सरायगली जेरकिला थाना कोतवाली, गाजीपुर द्वारा संचालित गैंग के सदस्य अभियुक्त बेलाल कुरैशी उर्फ बेलाल अहमद उपरोक्त द्वारा लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने, अपने तथा गैंग के अन्य सदस्यों के लिए आर्थिक,भौतिक व दुनियाबी लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों से अर्जित अचल संपत्ति जो कि बेलाल कुरैशी उर्फ बेलाल अहमद के नाम से क्रय किया गया है, को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गई ।-कुर्क की गयी भू-सम्पत्ति का विवरण–बेलाल कुरैशी उर्फ बेलाल अहमद के नाम से मौजा चौकिया परगना व तहसील गाजीपुर में खाता नं. 00010 आराजी नं. 458अ रकबा 0.2760 हे0 व आराजी नं. 458ब रकबा 0.7020 हे0 जुमला 02 गाटा कुल रकबा 0.9780 हे0 में से विक्रित रकबा 0.0197 हे0 यानि 0-1-11 (01 बिस्वा 11 धूर) जिसका क्षेत्रफल 197 वर्गमी0 विक्रेता कासिम खाँ पुत्र इरशाद नि0 ग्राम व पोस्ट चौकिया थाना कोतवाली जिला गाजीपुर हाल मुकाम- महात्मा कबीर नगर सहार रोड, चकाला, महाराष्ट्र राज्य से क्रय किया गया, जिसकी अनुमानित बाजारू कीमत रू0 18 लाख 71 हजार, 500 रूपये है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास–
1-मु0अ0सं0-432/2023 धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 व 3/5ए/8 गौहत्या निवारण अधि0 उ0प्र0 थाना कोतवाली गाजीपुर।
2-मु0अ0सं0- 581/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली, गाजीपुर
कुर्क करने वाली टीम का विवरण-
- श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर जनपद गाजीपुर
2.श्रीमान तहसीलदार सदर जनपद गाजीपुर - प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस बल जनपद गाजीपुर
- राजस्व टीम जनपद गाजीपुर