चन्दौली: डेढ़ लाख की शराब सहित दो गिरफ्तार

चन्दौली 17 अप्रैल 2025 : पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी, मोहित गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी के निर्देशन में आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा शराब/मादक तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनंत चन्द्रशेखर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर, राजेश राय के कुशल पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में उ.नि. आफताब आलम मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 16.04.2025 को समय करीब 16.15 बजे एनएच 02 हाइवे नौबतपुर पिकेट के पास से चेकिंग के दौरान टाटा सफारी स्ट्रोम वाहन संख्या UP65CL2101 से कुल मात्रा 276.48 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए 02 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें अवैध अग्रेजी शराब 08 पीएम ट्रेटा पैक कुल 32 पेटी प्रत्येक पेटी 48 पीस (कुल 1532 पीस) कुल योग मात्रा- 276.48 लीटर बरामद हुआ। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना सैयदराजा पर मु.अ.सं. 87/2025 अभियुक्त अन्तर्गत धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।##नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1.शुभम सिंह पुत्र अशोक सिंह नि. माधोपुर थाना दुर्गावती जिला भभुआ बिहार
2.अवनीश यादव पुत्र प्रद्दुमन यादव नि. मिश्रपुर कल्याणपुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
पंजीकृत अभियोग का विवरण–
1-मु.अ.सं. 87/2025 धारा- 60/63 आबकारी अधिनियम
बरामदगी का दिनांक, समय व स्थान–
दिनांक – 16.03.2025
समय -16.15 बजे
स्थान – NH-02 हाइवे ग्राम नौबतपुर पिकेट के पास
विवरण बरामदगी-
1.कुल मात्रा 276.48 लीटर अवैध अंग्रेजी 08 पीएम ट्रेटा पैक शराब कुल 32 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 पीस( 01 पीस 180 एमएल)
2.एक टाटा सफारी स्ट्रोम यूपी 65सीएल2101
बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 1.50 लाख रूपये है।
गिरफ्तारी/बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक – विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
उप निरीक्षक आफताब आलम थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
हे.का. रुपनारायन सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
का. शंकर राम थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
का. बृजेश चौहान थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली