चन्दौली: अपह्वता बरामद अपहरणकर्ता गिरफ्तार

चन्दौली 17/04/2025: मोहित गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी के निर्देशन में आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा वांछित/ वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर श्री अनंत चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक डॉ0 आशीष कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना बलुआ जनपद चन्दौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 97/2020 धारा 363 भादवि की अपहृता को थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा बरामद कर अपहर्ता /अभियुक्त आकाश राय उर्फ आकाश राजभर पुत्र नगीना राय निवासी ग्राम भलेहटा थाना बलुआ जनपद चन्दौली को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से रिमाण्ड प्राप्त कर जेल भेजा गया।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
उपरोक्त प्रकरण में थाना बलुआ जनपद चन्दौली पर वर्ष 2020 में मु0अ0सं0- 97/2020 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना थाना स्थानीय से सम्पादित की जा रही थी जिसमे सफलता न प्राप्त होने, प्रकरण महिला सम्बन्धी अपराध होने एवं पीड़िता की अभी तक बरामदगी एवं अपहर्ता अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने की दशा में प्रकरण उपरोक्त की विवेचना पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा को आवंटित की गयी। क्षेत्राधिकारी सकलडीहा द्वारा इस 05 वर्ष से लम्बित प्रकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अपहृता एवं अपहर्ता का पता लगाने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। सर्विलांस सेल चन्दौली को भी सहयोग हेतु लगाया गया। सभी के समवेत प्रयास से महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड से अपहृता को पुलिस टीम द्वारा सकुशल बरामद किया गया एवं अपहर्ता की गिरफ्तारी भी की गयी। इस प्रकार 05 वर्ष पूर्व से लम्बित महला सम्बंधी प्रकरण में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1.आकाश राय उर्फ आकाश राजभर पुत्र नगीना राय निवासी ग्राम भलेटहा थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र 27 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्तः-
1.मु0अ0सं0- 97/2020 धारा 366/376(2)N भादवि व 5L/6 पाक्सो एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2.मु0अ0सं0- 133/21 धारा 174A भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली।——-गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक डॉ0 आशीष कुमार मिश्र थाना बलुआ जनपद चन्दौली,
2.उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी मोहरगंज थाना बलुआ जनपद चन्दौली
3.उ0नि0 जमीलुद्दीन खान थाना बलुआ जनपद चन्दौली,
4.म0का0 सुधा यादव थाना बलुआ जनपद चन्दौली