ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: तमंचा के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

गाजीपुर 18.04.2025अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 18.04.2025 को थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन/ में मामूर होकर रात्रि गश्त करते हुए हाटा रेलवे क्रासिंग पर मौजूद थे कि जरिये मुखबीर खास की सूचना पर पुलिस की तत्परता से संदिग्ध व्यक्ति को हाटा रेलवे क्रासिंग के पास से एक अदद देशी नाजायज तमंचा .315 बोर , एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अपना नाम वसीम उर्फ बिट्टू पुत्र कमरूद्दीन अहमद निवासी ग्राम चकशाह मुहम्मद उर्फ मलिकपुरा थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 37 वर्ष बताया, कड़ाई से पूछा गया तो वसीम उर्फ बिट्टू उपरोक्त ने बताया कि वह अन्य अपराधों मे कई बार जेल जा चुका हूँ तथा अपनी जान माल की सुरक्षा के लिये असलहा अपने पास रखता हूँ। पकड़े गये अभियुक्त उपरोक्त को उसके अपराध का बोध कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया बरामद अवैध तमंचा व कारतूस के संबमन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 117/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
वसीम उर्फ बिट्टू पुत्र कमरूद्दीन अहमद निवासी ग्राम चकशाह मुहम्मद उर्फ मलिकपुरा थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 37 वर्ष
आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 1364/2016 धारा 295/379/411/427 भादवि थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
  2. मु0अ0सं0 1561/2016 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
  3. मु0अ0सं0 78/2017 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
  4. मु0अ0सं0 651/2017 धारा 295/427 भादवि थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
  5. मु0अ0सं0 245/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
  6. मु0अ0सं0 395/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
  7. मु0अ0सं0 117/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर

गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम –

  1. प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर मय हमराह थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
  2. उ0नि0 होरिल यादव मय हमराह थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर