ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर:धोखे से नाबालिग का किया रेप, हुआ गिरफ्तार

गाजीपुर-19.04.2025अपराध एवं अपरधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के के तहत आज दिनांक 19.04.2025 को उ0नि0 श्री गुलाबचन्द गुप्ता मय हमराह कस्बा खानपुर में चेकिंग की जा रही थी की जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मु0अ0स0 116/25 धारा 69/352/351(3)/333 बीएनएस व 5एल/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मुकेश बिन्द पुत्र रामसरन बिन्द उम्र करीब 21 वर्ष स्थाई पता ग्राम बन्तरा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर वर्तमान पता – ग्राम जमीनसन्दल थाना खानपुर जनपद गाजीपुर अपने ननिहाल ( जमीनसन्दल ) पर मौजूद है । मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके पुलिस बल की टीम द्वारा मौके पर दबिश देकर अभियुक्त को उसके ननिहाल ग्राम जमीन सन्दल थाना खानपुर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
मुकेश बिन्द पुत्र रामसरन बिन्द उम्र करीब 21 वर्ष स्थाई पता – ग्राम बन्तरा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर वर्तमान पता – ग्राम जमीनसन्दल (ननिहाल ) थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 श्री गुलाबचन्द गुप्ता मय हमराह थाना खानपुर गाजीपुर