ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: पाक्सो एक्ट में वांछित गिरफ्तार

गाजीपुर-19.04.2025 : थाना नगसर हाल्ट पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 16/2025 धारा 74,352,351(3), 331(6) बी०एन०एस० व 9/10 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

अपराध एवं अपरधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के के तहत आज दिनाक 19.04.2025 को उ0नि0 रामबालक मय हमराह द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 16/2025 धारा 74,352,351(3),331(6) बी०एन०एस० वृ 9/10 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त दयाशंकर उर्फ खिचडू पुत्र बिहारी प्रजापति निवासी ग्राम दशवन्तपुर थाना नगसर हाल्ट गाजीपुर उम्र करीब 35 वर्ष को ग्राम टशवन्तपुर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
दयाशंकर उर्फ खिचडू पुत्र बिहारी प्रजापति निवासी ग्राम दशवन्तपुर थाना नगसर हाल्ट गाजीपुर
आराधिक इतिहास-
मु0अ0स0 16/2025 धारा 74,352,351 (3),331 (6) बी०एन० एस० व 9/10 पाक्सो एक्ट थाना नगसरहाल्ट जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
. उ०नि० रामबालक मय हमराह थाना नगसर हाल्ट गाजीपुर