देश / प्रदेश

लखनऊ: बीएमसी ने मुम्बई में तोड़ा जैन मंदिर, अखिलेश ने किया आलोचना

लखनऊ:भाजपा सरकार के तहत मुंबई में तोड़े गये जैन मंदिर के विरोध में उमड़ा ये जैन समाज, देश में भाजपा सरकारों द्वारा अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के ख़िलाफ़ उफान पर आया वो क्रोध, रोष और आक्रोश है जिसका ज्वालामुखी बहुत दिनों से सुलग रहा था।

आज ये तस्वीरें पूरी दुनिया में देखी जा रही हैं। भाजपा ने अपनी नकारात्मक राजनीति से हमारे देश की सहिष्णुता की स्वस्थ और स्वच्छ छवि बहुत धूमिल कर दी है।

सबसे बड़ा सवाल ये है कि आज़ादी के इतने सालों बाद आख़िर भाजपा के शासन में ही और विशेषकर भाजपा शासित राज्यों में ही ऐसी घटनाएं क्यों घट रही हैं, और जैन समाज कई बार सड़कों पर उतरने के लिए क्यों मजबूर हुआ है। ये विशाल जनाक्रोश बता रहा है कि अब भ्रष्ट भाजपा अपने अंतिम चरण में है। जैनियों के कार्यक्रम में प्रवचन देनेवाले भाजपाई अब कहाँ छुपकर बैठे हैं।

पीडीए की एकता अब और पीड़ा नहीं सहेगी क्योंकि सवाल जैन, बौद्ध, सिख, ईसाई, मुस्लिम, पारसी या अन्य किसी अल्पसंख्यक समाज का नहीं है, सवाल देश की 90% पीड़ित-उत्पीड़ित पीडीए आबादी का है।