ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर:पूर्व ब्लाक प्रमुख के बहु की संदिग्धावस्था में मौत

गाजीपुर 19 अप्रैल 2025:जनपद के विकास खंड देवकली के डिहियां गांव से शनिवार को एक सनसनीखेज आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है।इस आत्महत्या ने कई अनसुलझे सवाल लोगों के दिलो-दिमाग में खड़े कर दिए हैं।सैदपुर के पूर्व विधायक और वर्तमान में भाजपा नेता सुभाष पासी के छोटे भाई मोतीचंद पासी जो खुद देवकली के ब्लाक प्रमुख रह चुके हैं कि  बहू पूनम पासी ने घर के कमरे में सीलिंग फैन के हुक में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया, वहीं गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया। मोती पासी के पुत्र विनीत की शादी मरदह थानाक्षेत्र के सेवठा गांव निवासी पूनम पासी से  16 जून 2023 में हुई थी।विनीत और पूनम का एक मासूम बेटा वेद भी है, जो अभी महज 11 महीने का है। शनिवार को जब वह काफी देर तक परिजनों को नजर नहीं आई तो परिवार के लोग उसे खोजते हुए कमरे तक पहुंचे। वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए।पूना की लाश कमरे की सीलिंग में लटके पंखे से साड़ी के सहारे झूल रही थी। चीख-पुकार मच गई और कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही नंदगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर कब्जे में ले लिया। शाम 4 बजे तक शव मौके पर ही पड़ा रहा। आत्महत्या के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है, हालांकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। परिजनों ने ससुराल के लोगों द्वारा प्रताणित करने का मौखिक आरोप भी लगाया है।