ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: पूर्व विधायक सहित चार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

गाजीपुर सैदपुर विधानसभा सभा से दो बार के समाजवादी पार्टी के विधायक और वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी के नेता सुभाष पासी तथा उनके छोटे भाई मोती पासी तथा  पत्नी रीना पासी तथा मोती पासी के बेटे विनीत पासी के ऊपर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा नंदगंज थाने में दर्ज हो गया है पुलिस जांच में व्यस्त है‌। ज्ञात हो कि शनिवार के दिन देवकाली के पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोती पासी की बहू पूनम पासी ने अपने कमरे में पंख के हूक में साड़ी का फंदा बनाकर हत्या कर लिया था। इस संदर्भ में मृतका के पिता जयराम पासी निवासी से सेवठा थाना मरदह ने नंदगंज थाने में चारों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराते हुए लिखित तहरीर दिया है कि मेरी पुत्री से दहेज में एक लाख रुपये नगद  और बाइक की मांग बार-बार की जाती थी उसके द्वारा इनकार किए जाने पर उसको मारा पीटा और प्रताड़ित किया जाता था। इसी से अजीज आकर उसने आत्महत्या कर लिया, ज्ञात हो कि पूनम पासी की शादी 14 जून 2023 को पूर्व ब्लाक प्रमुख काशी पासी के पुत्र विनीत पासी से हुई थी। पूनम पासी और विनीत पासी से एक पुत्र भी 11 माह का है। मामला काफी हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस भी कदम फूंक फूंक कर रख रही है। लेकिन क्षेत्र में विधायक के  भाई के बहू की आत्महत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं ।वैसे पुलिस पूनम पासी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस की कार्यवाही में गति आएगी। वैसे पूर्व विधायक सुभाष पासी तीन भाई थे। सबसे बड़े भाई का नाम काशी पासी था जो मुम्बई में माफिया के रूप में चर्चित था। सुभाष पासी भी उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री की बहन को फ्लैट देने के नाम पर ठगी के आरोप में पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं। सुभाष पासी की पत्नी रीना पासी सामाजिक संस्था अक्षर फाउंडेशन की अध्यक्ष है।इस संस्था के माध्यम से रीना पासी ने सैदपुर में जगह-जगह हैंडपंप लगवाने के साथ-साथ महिलाओंमें भी साड़ी इत्यादि का वितरण किया था‌। सुभाष पासी भी वर्ष 2012 में व 2017 में सैदपुर विधानसभा से सभा के सपा के सिंबल पर विधायक रह  चुके हैं।20 22 के चुनाव से पूर्व समाजवादी पार्टी ने सुभाष पासी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में जब  बाहर कर दिया तो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। वहीं मृतका के पिता जयराम पासी का कहना है कि जब तक मृतक पुत्री पूनम को न्याय नहीं मिल जाएगा तब तक वह अंतिम दम तक संघर्ष करेंगे।