पूर्वांचल

चन्दौली: लाखों की अवैध शराब के साथ नौ शातिर गिरफ्तार

चन्दौली 20 अप्रैल 2025: मोहित गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा शराब तस्करों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 20.04.2025 को रात्रि में परशुरामपुर सिकटिया शराब ठेका के पास बने कटरे में के अन्दर प्रवेश किये तो पुलिस टीम को देखकर उसमें बैठे व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। गिरफ्तार व पुलिस अभिरक्षा में लिए गयें अभियुक्तों के कब्जे से कुल 106 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 121/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।++पूछताछ का विवरण-पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि बिहार में शराब पर बन्दी है इसलिए हम लोग यहाँ से शराब खरीद कर बिहार में ले जाकर ऊँचें दामों पर बेचते हैं जिससे हमलोगो को काफी मुनाफा होता है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1.चन्दन पुत्र स्व0 हरिनारायण प्रसाद उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम बाहरी बेगमपुर थाना बाइपास जिला पटना (बिहार)
2.अंकित कुमार पुत्र सुधीर सिंह उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम मनेर थाना मनेर जिला पटना
3.जीतू कुमार पुत्र हरवंश चौहान उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम जमिरा थाना आरा जिला भोजपुर (बिहार)
4.सतीश कुमार पुत्र स्व0 नवल चौधरी उम्र करीब 18 वर्ष नि0 ग्राम सिंगरियावा थाना शाहजहांपुर जिला पटना (बिहार)
5.शुभम कुमार पुत्र धूपन यादव उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर थाना चांदी जिला भोजपुर (बिहार)
6.अभिषेक कुमार पुत्र सन्तोष सिंह उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम पोक्ता थाना चांदी जिला भोजपुर (बिहार)
7.सुधीर कुमार पुत्र रघुवर पासवान उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम जमिरा थाना आरा मुफासी जिला भोजपुर (बिहार)
8.अखिलेशयादव पुत्र स्व0 शिवजी सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी बडीहा थाना संदेश जिला भोजपुर (बिहार)
9.विक्कि पुत्र विश्वनाथ उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम जेठली थाना नादी जिला पटना
10.01 बाल अपचारी

पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1.मु.अ.सं. 121/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।बरामदगी विवरण-
1.नाजायज अंग्रेजी शराब कुल 106 लीटर जिसमें 8PM की 43 बोतल प्रत्येक की मात्रा 750 मिली 8PM की 99 बोतल प्रत्येक की मात्रा 375 मिली. मैकडावल की 10 बोतल प्रत्येक की मात्रा 375 मिली, रायल स्टेज की 8 बोतल प्रत्येक की मात्रा 750 मिली0 , रायल स्टेज की 44 बोतल प्रत्येक की मात्रा 375 मिली. , 8PM की 60 फूटी प्रत्येक की मात्रा 180 मिली. कुल 07 पिट्ठू बैग दो ट्राली बैग व एक बोरी मे भूसी मे भिन्न-2 कम्पनीयो की अंग्रेजी शराब
2.जामा तलाशी मे कुल 2700 /- रुपये चिटबन्दी किया हुआ
बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 01 लाख रूपये आंकी गयी है ।##गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-
1.निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 पंकज कुमार सिंह अलीनगर जनपद चन्दौली
3.उ0नि0 गोविन्द सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
4.का0 धीरेन्द्र थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
5.का0 शैलेन्द्र यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
6.हे0का0 वीरेन्द्र यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली