पूर्वांचल

चन्दौली – 12.500 किलोग्राम गांजा सहित दो गिरफ्तार

चन्दौली 21.04.2025: श्री मोहित गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक, परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा परिक्षेत्र में अभियान चलाने हेतु जारी किये गये निर्देश के क्रम में आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक, चन्दौली द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिगम्बर कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व नामेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के पर्यवेक्षण में दिनांक- 20.04.2025 को थाना नौगढ़ की पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्ज़े से 12 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 20.04.2025 को थानाध्यक्ष नौगढ़ अमित सिंह व उ0नि0 रामभवन यादव पुलिस टीम के द्वारा औरवाटाड़ मोड़ पर संदिग्ध वाहन व व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान औरवाटाड़ की तरफ से आ रही संदिग्ध मोटरसाइकिल रोकने का प्रयास करने पर मोटरसाइकिल सवार पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्तियों को रोककर पूछताछ करने पर बताया कि इस बोरी में गांजा है जिसे हम लोगो को उन्नत नाम के लड़के ने दिया है। जिसको हम लोग एक मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर जिलेबिया मोड़ चकिया पहुंचाने जा रहे थे। जिसका नाम पता मालूम नहीं है. मोटरसाइकिल चालक की पहचान 1. आदिल खान पुत्र बालद खान निवासी दिपनगर वार्ड न0 25 थाना रावर्टसंगज जिला सोनभद्र व मोटरसाइकिल सवार की पहचान 2. तालिब पुत्र नासिर निवसी दिपगर वार्ड न0 19 थाना रावर्टसगंज जिला सोनभद्र के रूप में हुयी। जामातलाशी के दौरान एक बोरी के अन्दर 05 बण्ड़ल पारदर्शी पन्नी में नाजायज गांजा बरामद हुआ जिसकी कुल मात्रा 12 कि0ग्रा0 500 ग्राम हुयी। दोनों अभियुक्तों को समय करीब 19.27 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नौगढ़ पर मु0अ0स0 23/2025 धारा 8/20/60 NDPS Act पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया
गिरफ्तार अभियुक्त 1.आदिल खान पुत्र बादल खान नि0 ग्राम दीपनगर वार्ड न0 25 थाना रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष।2.तालिब पुत्र नासिर नि0 ग्राम दीपनगर वार्ड न0 19 थाना रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 26 वर्ष
पंजीकृत अभियोग-मु0अ0स0 23/2025 धारा 8/20/60 NDPS ACT थाना नौगढ जनपद चन्दौली।       बरामदगी1.कुल 12 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा
2.एक मोटरसाइकिल TVS राइडर बिना नम्बर प्लेट की
पुलिस टीम-
उ0नि0 अमित सिंह थाना प्रभारी थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली
उ0नि0 रामभवन यादव थाना नौगढ जनपद चन्दौली
हे0का0 परशुराम सिंह थाना नौगढ जनपद चन्दौली
का0 विशाल यादव थाना नौगढ जनपद चन्दौली
का0 मो0गुफरान थाना नौगढ जनपद चन्दौली
का0 फारूक थाना नौगढ जनपद चन्दौली