पूर्वांचल

जौनपुर: सोशल मीडिया पर प्रभु राम पर किया था अभद्र टिप्पणी, हुआ गिरफ्तार

जौनपुर 22.04.2025: पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के निर्देशन में जनपद मे अपराध के रोकथाम के क्रम में चलाये जा विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह के कुशल मार्गदर्शन मे उ0नि0 श्री पंचरतन राम मय हमराह द्वारा सोशल मिडीया (X) पर अभिय़ुक्त द्वारा आपत्ति जनक फोटो व टिप्पणी वायरल करने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 46/2025 धारा 351(2) बीएनएस व 67 आई0टी0 एक्ट थाना पवारा जनपद जौनपुर से सम्बन्धित अभियुक्त धीरज यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी ग्राम बोडे का पुरा थाना मुँगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त –
1.धीरज यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी ग्राम बोडे का पुरा थाना मुँगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।@आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0–46/2025 धारा 351(2) बीएनएस व 67 आई0टी0 एक्ट थाना पवारा जौनपुर।@गिरफ्तार करने वाली टीम-1.उ0नि0 श्री पंचरतन राम थाना पवारा जनपद जौनपुर।
2.का0 रामनिवास यादव थाना पवारा जनपद जौनपुर।